बांसवाड़ा|नोगामा परम पूज्य आयिका पवित्रमति माताजी की मंगल देशना आज चातुर्मास के प्रथम रविवार पर पंडाल में हुई। आचार्य गुरुवर विद्यासागर जी महाराज की तस्वीर के सामने चातुर्मास कमेटी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया भैया जी द्वारा मंगलाचरण किया गया मंगलाचरण के बाद गरिमा मति माताजी करणमति माताजी माताजी पवित्रमति माताजी का का मंगल प्रवचन हुआ इस अवसर पर माताजी ने कहा कि चातुर्मास का यह पहला रविवार है और पहले रविवार को सभी श्रद्धालुओं को हमारा आशीर्वाद है इन चार महीनो में ज्ञान की गंगा बहेगी जो धर्म प्रेमी बंधु जितना लाभ ले सके लेना अपने प्रवचन में कहा कि सुसंस्कार ही जीवन जीने की कला है आपके संस्कार अच्छे होंगे तो घर परिवार समाज देश सब अच्छा होगा आपसी कलह नहीं होगा बचपन में ही बच्चों को मां के द्वारा अच्छे धार्मिक संस्कार दिए जाएं तो उसका संपूर्ण जीवन अच्छे से गुजरेगा अपने परिवार में अच्छी सी बहू लाना चाहते हैं तो अपनी अच्छी सी बेटी को संस्कार वान बनाए संस्कारी बेटी अच्छी बहू बन जाएगी। प्रवचन के बाद बागीदौरा से पधारे हुए विनोद दोसी, अरथुना से पधारे सुरेश भाई का श्री समाज ने सम्मान किया एवं उनके द्वारा माताजी को श्रीफल वेट किया गया इस अवसर पर माताजी को शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य पंचोरी भारत कुमार नानावटी सुभाष चंद्र पंचोरी केसरीमल शांतिलाल को प्राप्त हुआ प्रति रविवार की भांति इस रविवार को भी जैन पाठशाला के बच्चों द्वारा सामूहिक पूजन बड़े भक्ति भाव से वाद्य यंत्रों की मधुर स्वर लहरों के साथ की गई पूजन के बाद कलश ट्रेडर्स राजू भाई प्रकाश भाई की ओर से सभी बच्चों को छाता बाटी गई। प्रतिदिन चातुर्मास में पुरुष वर्ग प्रातः दोपहर में महिलाए एवं शाम को जनरल क्लास से चल रही है। चातुर्मास समिति अध्यक्ष निलेश जैन द्वारा सबका आभार प्रकट किया गया। उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई।