टीवी मरीजों के लिए बड़ी खुशखबरी


नदबई जिला अस्पताल पर ही होगी टीवी मरीजों की जांच

नदबई|टीबी के मरीजों के लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भरतपुर द्वारा नदबई जिला चिकित्सालय की प्रयोगशाला को फोर चैनल मॉड्यूल आवंटित किया गया है, जिससे टीबी की उच्च स्तरीय जांच अब स्थानीय स्तर पर ही संभव हो पाएगी। इससे न केवल मरीजों को भरतपुर या मेडिकल कॉलेज जाने से राहत मिलेगी, बल्कि समय पर बीमारी की सटीक पहचान कर उसका प्रभावी इलाज भी सुनिश्चित हो सकेगा।

टीबी नियंत्रण में मिलेगी मजबूती
लैब प्रभारी अमित उपमन ने जानकारी देते हुए बताया कि, फोर चैनल मॉड्यूल के माध्यम से टीबी के जटिल मामलों, विशेषकर मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट (एमडीआर) टीबी की जांच अब नदबई में ही की जा सकेगी। यह तकनीक पहले केवल उच्च स्तरीय संस्थानों में ही उपलब्ध थी, लेकिन अब जिला चिकित्सालय में भी इसके माध्यम से मरीजों को उन्नत जांच सेवाएं प्राप्त होंगी।

उन्होंने बताया कि बीते माह अस्पताल में लगभग 150 मरीजों की टीबी जांच की गई थी, जिसमें से कई को आगे की जांच के लिए भरतपुर जाना पड़ता था। अब इस नई व्यवस्था से समय और संसाधनों की बचत के साथ-साथ मरीजों को मानसिक और शारीरिक रूप से भी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :  अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शाहपुरा में ध्वजारेाहण 16 को हनुमान चालिसा पाठ के साथ होगा

अस्पताल प्रशासन की सराहनीय पहल
यह उपलब्धि अस्पताल प्रशासन की लगातार प्रयासों और जनस्वास्थ्य के प्रति प्रतिबद्धता का परिणाम है। फोर चैनल मॉड्यूल की उपलब्धता से क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम को गति मिलेगी और क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध होंगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now