विद्यार्थियों को दी गुड टच बेड टच की जानकारी
सवाई माधोपुर 26 अगस्त। नो बैग डे के अवसर पर सुरक्षित स्कूल सुरक्षित राजस्थान कार्यक्रम के तहत 26 अगस्त शनिवार को विद्यार्थियों को गुड टच बेड टच के बारे में जानकारी प्रदान की गई।कार्यवाहक प्रधानाचार्य गोरधन कुमावत द्वारा विधिवत शुभारंभ के पश्चात दो सत्रों में आयोजित कार्यशाला में दक्ष प्रशिक्षक सुमेर सिंह राजावत, मीना शर्मा व सुनीता शर्मा द्वारा कक्षा 1 से 5 व 6 से 10 तक के विद्यार्थियों में गुड टच बेड टच की समझ विकसित करने हेतु विभाग द्वारा निर्धारित फ्लैक्सी बैनर्स में अंकित चित्रों व बिंदुओ के माध्यम से सहज व असहज गतिविधियों के अंतर को स्पष्ट किया गया। कार्यशाला में उपस्थित बालक व बालिकाओं से संवाद करते हुए दक्ष प्रशिक्षकांे ने उन्हें समझाया कि गुड टच बेड टच क्या है। किसी भी परिचित अथवा अपरचित द्वारा आपके साथ बेड टच की श्रेणी में आने वाला व्यवहार करने एवं अमर्यादित व्यवहार करने की स्थिती में आपको क्या करना है।
प्रधानाचार्य गोरधन कुमावत ने बालक बालिकाओं से कहा कि किसी के द्वारा असहज व्यवहार करने पर आप उसे छुपाए नहीं बल्कि निडर होकर उसके बारे में अपने शिक्षकों को अथवा माता-पिता को बताना चाहिए। कार्यक्रम में संतोष कुमार शर्मा, निशु अग्रवाल, नवनीत प्रिया शर्मा आदि ने भी विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ कक्षा 1 से 10 तक के सभी बालक बालिकाएं मौजूद रहे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।