अचानक हुए अग्निकांड में लाखों का सामान जलकर राख


लालसोट 21 अप्रैल। रामगढ़ पचवारा के गांव अमराबाद में छः भाईयों का परिवार एक साथ ढाणी जाटा वाली में रहता है। बीती रात्रि अचानक पांच भाइयों पीड़ित लल्लू, गिर्राज, बजरंग, इंद्रराज, सांवल राम मीणा के झोपड़ों में आग लग गई। देखते ही देखते आगे विकराल रूप धारण कर लिया।
जानकारी के अनुसार आग बुझाने में पिता झूलस जाने के कारण जिला अस्पताल में में भर्ती किए गए। भीषण अग्निकांड में एक भैंस व गाय की बछड़ी ओर तीन जानवर झूलसे। सोने चांदी के आभूषण सहित खाने के गेहूं, चने की बोरिया एवं जानवरों का चारा भी जलकर राख हो गया।
सूचना पर पहंुची पुलिस एवं दौसा, लालसोट अग्निशमन यंत्र सहित ग्रामीणों ने दो ट्यूबवेल चला कर आग पर काबू पाया। लेकिन उससे पहले ही सब जलकर राख हो गया।
सूचना मिलते ही विधायक रामविलास डूंगरपुर ने मौके पर पहुंच पीड़ितों को ढांढस बंधाया। अग्निकांड में करीब 20 लाख का नुकसान बताया जा रहा है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now