गोपाल लाल गुर्जर बने पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री


सवाई माधोपुर| राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ में संगठनात्मक मजबूती और सक्रियता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने गोपाल लाल गुर्जर को प्रदेश मंत्री के पद पर नियुक्त किया है।

गोपाल लाल गुर्जर लम्बे समय से शिक्षक हितों की रक्षा एवं संगठन के विकास के लिए सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। उनके अनुभव, कार्यकुशलता और जनसंपर्क क्षमता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। जिला संयोजक चौथमल गुर्जर ने विश्वास व्यक्त किया कि गुर्जर की नियुक्ति से संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कन्हैयालाल सैनी, प्रदेश प्रवक्ता राहुल सिंह गुर्जर, प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, रामकिशोर शर्मा ने नव नियुक्त प्रदेश मंत्री गोपाल लाल गुर्जर को बधाई दी और उनके नेतृत्व में सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़कर संगठन को मजबूत बनाने की आशा जताई।

वक्तव्य: गोपाल लाल गुर्जर, नव नियुक्त प्रदेश मंत्री
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ

“प्रदेशाध्यक्ष शेरसिंह चौहान ने मुझ पर विश्वास जताते हुए प्रदेश मंत्री जैसी जिम्मेदारी सौंपी, उसको मैं पूरी निष्ठा, ईमानदारी और प्रतिबद्धता के साथ संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का प्रयास करूंगा। शिक्षकों की समस्याओं का समाधान, उनके अधिकारों की रक्षा मेरी प्राथमिकता रहेगी। मैं प्रदेश के हर शिक्षक साथी से सहयोग की अपेक्षा करता हूँ ताकि हम मिलकर संगठन को नई ऊँचाइयों तक पहुंचा सकें।”

यह भी पढ़ें :  फूड पैकेट व गेहूं का वितरण लाखनपुर से ही करने की मांग

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now