बीकानेर प्रेस क्लब ने किया विधायक शर्मा का अभिनंदन
बीकानेर 24 मार्च। बीकानेर प्रेस क्लब की ओर से वरिष्ठ पत्रकार और सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा का अभिनंदन (शब्दाभिषेक) किया गया। जैन पाठशाला के सभागार में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में शर्मा को शॉल ओढ़ाकर और साफा पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही, शहर के प्रमुख पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों द्वारा अभिनंदन पत्र तथा स्मृति चिह्न भेंट किया गया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा का भी शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट करके सम्मान किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा, जैन पाठशाला सभा के अध्यक्ष विजय कोचर, प्रेस क्लब अध्यक्ष भवानी जोशी, वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन सहित प्रमुख स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
वरिष्ठ पत्रकार और विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि भय के साथ पत्रकारिता नहीं हो सकती, यह तो निडर बनाने का मार्ग है। भारतीय पत्रकारिता के पास लोकमान्य तिलक, मदनमोहन मालवीय, बाबूराव विष्णुराव पराड़कर, गणेश शंकर विद्यार्थी जैसे मूर्धन्य पत्रकारों की प्रेरणा है। अगर पत्रकार यह ठान ले कि वह अपने कर्तव्य से समझौता नहीं करेगा, तो वह बड़ी-बड़ी ताकतों को झुकाने की ताकत रखता है। जो निष्कलंक है, वह अपने आप निडर होकर काम करेगा। गोपाल शर्मा ने पत्रकारिता के अपने कई संस्मरण भी सुनाए, साथ ही इस राह को बहुत कठिन और चुनौतियों से भरा रास्ता बताया। उन्होंने बीकानेर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकार हित में किए जा रहे प्रयासों के लिए क्लब की सराहना की। साथ ही, यह भरोसा दिलाया कि वे पत्रकारों के कल्याण से संबंधित मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे और सरकार तक विषय पहुंचाकर समाधान निकालने में माध्यम बनेंगे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार गुलाब बत्रा ने कहा कि आज समय आ गया है जब पत्रकारों का वर्गीकरण होना चाहिए, क्योंकि पत्रकारों की जमात बढ़ती जा रहा है। उन्होंने पत्रकारों की चिंताएं सक्षम स्तर तक पहुंचाने के लिए मंच पर मौजूद विधायक गोपाल शर्मा से आग्रह किया।
मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार संतोष जैन ने पत्रकारों को दिए जाने वाले परिलाभों को समय रहते दिलाने की बात कही। साथ ही कहा कि सरकार को भी नियमों में सरलीकरण करना होगा ताकि ज्यादा लोगों को फायदा मिल सके।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण देते हुए जार के जिलाध्यक्ष श्याम मारु ने विधायक और पत्रकार गोपाल शर्मा से आग्रह किया कि आज वे इस मुकाम पर हैं कि पत्रकारों की बात को आसानी से शासन तक पहुंचा सकते हैं। मारु ने कहा कि पत्रकारों को अधीस्वीकृत करने के लिए बनाए गए नियमों में सरलीकरण होना चाहिए। साथ ही, सरकार 60 साल की आयु के बाद मानदेय के रूप में जो राशि दे रही है, उसे बढ़ाया जाना चाहिए।
वरिष्ठ पत्रकार प्राद आचार्य ने गोपाल शर्मा के अभिनंदन पत्र (शब्दाभिषेक) का वाचन किया। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार और साहित्यकार हरीश बी शर्मा ने अपने खास अंदाज में संचालन किया।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।