जयपुर 5 अप्रैल। सिरसी रोड पर झारखंड मोड़ तिराहे से 200 फीट बाईपास पुलिया तक को चौड़ा करने की तैयारी के साथ पहुंची जेडीए टीम को बेरंग लौटना पड़ा। शनिवार को दुर्गाष्टमी के त्योहार पर डिमार्केशन के लिए पहुंचे जेडीए के जोन, प्रवर्तन शाखा और अभियांत्रिकी शाखा के अधिकारियों को आमजन और व्यापारी वर्ग के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
इस दौरान जेडीए प्रवर्तन दस्ते की ओर से कई व्यापारी, भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की जमकर पिटाई की गई और फिर उन्हें हिरासत में लेकर वैशाली नगर थाने ले जाया गया।
जेडीए टीम द्वारा स्थानीय लोगों का पक्ष नहीं सुनने और बलप्रयोग की जानकारी मिलने पर सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा मौके पर पहुंचे। विधायक शर्मा ने त्योहार पर अफसरशाही की तानाशाही पूर्ण ऐसी अनुचित कार्रवाई को तुरंत रुकवाया और जनसमिति से संवाद कर समाधान निकालने की बात कही।
विधायक शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में अफसरशाही की तानाशाही नहीं चलेगी। दुर्गा अष्टमी और श्रीरामनवमी जैसे त्यौहार पर जेडीए दस्ते की ऐसी कार्रवाई दुर्भाग्यपूर्ण है। गरीब और मध्यमवर्गीय लोगों के साथ दोहरा बर्ताव सहन नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि प्रशासन को शांति प्रिय लोगों के सब्र का इम्तिहान नहीं लेना चाहिए। आपसी सहमति से तय हो चुका है कि किसी भी कार्रवाई से पहले जेडीए, जनता और पुलिस प्रशासन की कमेटी बनाकर कार्ययोजना बनाई जाएगी, तब तक कोई तोड़फोड़ की कार्यवाही नहीं होनी चाहिए।
विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि जेडीए का 2025 का मास्टर प्लान अब प्रासंगिक नहीं है। वर्षों से बसी आवासीय कॉलोनियों में बड़े पैमाने पर तोड़फोड़ करना उचित नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां आमजन को राहत देने की है। कुछेक अधिकारियों की मनमर्जी के कारण अप्रासंगिक नीतियों को लागू करने की बजाय बेहतर होगा कि जेडीए 2047 के मास्टर प्लान की योजना पर काम करें। क्षेत्र के सभी व्यापारी और निवासी इससे सहमत हैं कि सड़क को थोड़ा चौड़ी कर देने के बजाय एलिवेटेड रोड बनाया जाए और उसकी नीचे पार्किंग भी डेवलप करें। जिससे पूरे क्षेत्र को ट्रैफिक जाम और पार्किंग की समस्या से निजात भी मिले और कहीं तोड़फोड़ भी न करनी पड़े।
जेडीए द्वारा झारखंड मोड़ से खातीपुरा तिराहे तक सड़क 30 मीटर (100 फीट) चौड़ी रोड और खातीपुरा तिराहे से सी-जोन बाईपास पुलिया तक 48 मीटर (160 फीट) प्रस्तावित है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।