गोपाल सुवालका बने शाहपुरा के सुवालका समाज के जिला अध्यक्ष


गोपाल सुवालका बने शाहपुरा के सुवालका समाज के जिला अध्यक्ष

शाहपुरा पेसवानी, सुवालका कलाल समाज के अध्यक्ष लोकेश सुवालका के सानिध्य में एवं समाज के सैकड़ों समाजजनों की उपस्थिति में नवगठित जिला शाहपुरा की सुवालका (कलाल) समाज सेवा समिति के गठन हेतु मालिनी वाटिका शाहपुरा में आम सभा का आयोजन किया गया। आम सभा में गोपाल लाल सुवालका, शाहपुरा को सर्वसम्मति से सुवालका (कलाल) समाज सेवा समिति शाहपुरा के जिला अध्यक्ष चुना गया। आम सभा की अध्यक्षता श्रवण सुवालका शाहपुरा ने की । सभा में जमना लाल रासेड, मदन पंडेर, सत्यनारायण आमली, संपत गेवरिया, लादु लाल सवाईपुर, पिरु लाल तस्वरिया एवं अनेक समाज जन उपस्थित थे। सभी समाज जनों ने गोपाल सुवालका को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । बाद में कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें सचिव बलवन्त सुवालका शाहपुरा, सहसचिव राजेश सुवालका रासेड़, कोषाध्यक्ष शंकर सुवालका छापड़ेल, उपाध्यक्ष हेमन्त सुवालमा शाहपुरा, शांतिलाल सुवालका शक्करगढ़, रोशन लाल सुवालका तसवारिया बावड़ी, जगदीश सुवालका चलानिया, महामंत्री राजू शक्करगढ़, रामलखन पारोली, मनोहर बामणिया, गोपाल गंहूली, विधि सलाहाकार कैलाश सुवालका एडवोकेट शाहपुरा, प्रवक्ता राजीव सुवालका को बनाया गया है।


यह भी पढ़ें :  जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने किया अलवर भरतपुर बॉर्डर एवं चेकपोस्ट का निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now