भव्य कलशयात्रा


प्रतापगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी।: गांव झासडी में महिलाओं की कलश यात्रा के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो गांव के अंतिम छोर से मंदिर तक दो किलोमीटर तक विशाल थी। हजारों माता बहिनो, बालिकाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया । जनजाति परिवार के सुदूर गांवों, वीरपुर. सुहागपुरा. अरनोद, दलोंट तक से आदिवासी परिवारों की महिलाओ ने उत्साह के साथ भाग लिया। शोभायात्रा में घोडे, बैंड-बाजे-बग्घी, ढोल के साथ महिलाएं भजनो के साथ नृत्य करती चल रही थी।


यह भी पढ़ें :  बुर्जा वाले हनुमान मन्दिर पर हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य 56 भोग भोग व फूल बंगला झाँकी
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now