रामधाम गोशाला में उमड़ रहा गौ भक्ति का सैलाब, गोवंश को मिल रहा सहारा
भीलवाडा। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट, की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित रामधाम के पीछे संचालित गौशाला में इन दिनों करुणा और सेवा भाव का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। ट्रस्ट की प्रेरणा से शहर के अनेक गोभक्त गोवंश को सहारा देने के लिए आगे आ रहे हैं, जिससे इन मूक प्राणियों को न केवल आश्रय मिल रहा है बल्कि भक्तों को भी पुण्य लाभ प्राप्त हो रहा है। ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल और कोषाध्यक्ष राकेश सिंहल ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि इस वर्ष अप्रेल माह तक कई श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार गोशाला में पल रहे गोवंश को गोद लेने के लिए उदारतापूर्वक सहयोग राशि प्रदान कर चुके हैं। यह अत्यंत सुखद बात है कि गोभक्त एक वर्ष या उससे अधिक अवधि के लिए गायों को गोद ले रहे हैं, जिससे गोशाला को इन पशुओं की देखभाल करने में महत्वपूर्ण सहायता मिल रही है। हाल ही में श्रीमती सोमा बंसल ने दो वर्ष के लिए एक गाय को गोद लेकर इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। इससे पहले भी, ललित पोरवाल और स्वयं ट्रस्ट के सचिव अभिषेक अग्रवाल ने गोदान का जिम्मा उठाकर दूसरों के लिए एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है। ट्रस्ट के प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने इस अवसर पर गोवंश को गोद लेने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और इसकी सेवा करना परम पुण्य का कार्य है। गोवंश न केवल हमें दूध प्रदान करता है, बल्कि यह पर्यावरण और कृषि के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है। गोशाला में गायों को गोद लेकर, भक्त न केवल इन बेसहारा पशुओं को आश्रय और भोजन प्रदान करते हैं, बल्कि वे हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं को भी जीवंत रखते हैं। उन्होंने आगे कहा कि श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट का यह प्रयास अन्य लोगों को भी प्रेरित करेगा कि वे आगे आएं और अपनी क्षमतानुसार गोवंश की सेवा में योगदान दें। यह न केवल एक धार्मिक कर्तव्य है, बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है जिसे हम सभी को मिलकर निभाना चाहिए। श्री रामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट द्वारा की गई यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है और यह दिखाती है कि आज भी लोगों में गोभक्ति और करुणा का भाव विद्यमान है। यह उम्मीद की जानी चाहिए कि अधिक से अधिक लोग इस नेक कार्य से जुड़ेंगे और गोवंश को एक सुरक्षित और स्वस्थ जीवन प्रदान करने में अपना योगदान देंगे।