श्री राम धाम देवल मेड़ता के उत्तराधिकारी पहुचे गोशाला


कुशलगढ़| सागवाड़ा नगर की सार्वजनिक श्री उत्तम गोपाल कृष्ण गोशाला में सुबह श्री राम धाम देवल मेड़ता के उत्तराधिकारी संत श्री राम निवास शास्त्रीजी गो माता के दर्शन करने पहुचे। गोशाला पहुंचकर सर्वप्रथम गोमाता के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर हरे चारे का गोग्रास करवाया तत्पश्चात गो गृह, चारा डिपो तथा कुंवा सहित वहाँ के निर्माण एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया । तथा अल्प समय में गोशाला में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।गोशाला पधारने पर संयोजक मुकेश भोई ने उपरना ओढ़ाकर संतों का स्वागत किया। गो शाला समिति के संत संरक्षक उदयरामजी महाराज ने बताया कि श्री प्रभुदास धाम रामद्वारा में श्री राम धाम देवल मेड़ता के उत्तराधिकारी संत श्री राम निवास शास्त्रीजी के मुखारविंद से दिनांक 30 अप्रेल से 6 मई तक श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ चल रहा है । ज्ञात रहे कि पूर्व में सागवाड़ा के महिपाल खेल मैदान में शास्त्री जी द्वारा संगीतमयी राम कथा की गई थी जिसमें सागवाड़ा नगर सहित आसपास के गाँवों के कई भक्तों ने कथा का श्रवण लाभ प्राप्त किया था। इस दौरान छगनलाल पटेल श्रीमती लता तायल रमेश तायल उपस्थित रहे। ये जानकारी मुकेश भोई ने दी।


यह भी पढ़ें :  मीडिया से रूबरू हुए देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now