Advertisement

नगर पालिका से मिला पट्टा, लेकिन 90 ए की कार्रवाई नही होने के चलते टंकी पर चढ़ा युवक

नगर पालिका से मिला पट्टा, लेकिन 90 ए की कार्रवाई नही होने के चलते टंकी पर चढ़ा युवक

नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी ने कार्रवाई का दिया आश्वासन, करीब आधा घण्टे बाद नीचे उतरा युवक; पुलिस ने युवक को लिया हिरासत में, नगर रोड़ उपाध्याय पाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

नदबई, 19 दिसम्बर। नगर पालिका कार्यालय से पट्टा जारी होने के बावजूद तहसील कार्यालय से 90 ए की कार्रवाई नही होने से नाराज कस्बा स्थित शांति कॉलोनी निवासी एक युवक, नगर पालिकाकर्मियों पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए नगर रोड़ उपाध्याय पाड़ा स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया। अधिशाषी अधिकारी दीपा यादव व पुलिस सीओ अमर सिंह राठौड़ ने सात दिवस में कार्रवाई पूर्ण कर 90 ए की कार्रवाई कराने के आश्वासन पर करीब आधा घण्टे बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा। बाद में पुलिस ने शांतिभंग का आरोप लगाते हुए युवक को हिरासत में ले लिया। विभागीय सूत्रों की मानें तो शांति कॉलोनी निवासी हरिओम जांगिड़ पुत्र घनश्याम जांगिड़ ने 20 सितम्बर 2024 में पट्टा स्थानान्तरण के लिए नगर पालिका कार्यालय में आवेदन किया। जिस पर नगर पालिका कार्यालय से 14 अक्टूबर को स्थानान्तरण पट्टा जारी कर दिया गया। लेकिन, पट्टे पर 90 ए की कार्रवाई नही होने के चलते पीडित को पट्टे पर लोन नही मिल सका। जिसके चलते पीडित युवक,नगर पालिकाकर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पानी की टंकी पर चढ़ गया। सूचना पर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी व पुलिस सीओ ने सात दिवस में कार्रवाई पूर्ण करने का आश्वासन दिया।

युवक ने सात दिन पहले ही पट्टे पर 90 ए की कार्रवाई नही होने के बारे में बताया। तहसील कार्यालय को खसरा रिपोर्ट हेतु पत्र लिखने के बाद आज रिपोर्ट प्राप्त होने पर कार्यालय ने सात दिवस की आपत्ति सूचना जारी कर दी। शीघ्र ही 90 ए की प्रक्रिया के लिए तहसील कार्यालय को पत्र लिख कर समस्या समाधान करा दिया जाएगा।
दीपा यादव, अधिशाषी अधिकारी नदबई।


error: Content is protected !!