9 साल पुराने लकवे से मिला आराम


सवाई माधोपुर 20 जून। जिला मुख्यालय के निकटतर्वी सवाई गंज गांव की रहने वाली 10 वर्षीय नंदिनी को 1 साल की उम्र से ही दायें तरफ के हाथ पैर में लकवे की समस्या आने से वह ना तो ढंग से चल पाती ओर ना ही हाथ से कुछ काम कर पाती इसी वज़ह से कई बार चलते हुए वह गिर भी जाती थी।
नंदिनी के माता पिता ने बताया कि कई जगह ईलाज लेने के बाद भी सफ़लता हासिल नहीं मिली थी। इसी बीच नंदिनी 1 से 10 साल की हो गई। अब माता पिता व परिवारजनों ने भी इसे ही भाग्य का लेखा समझ कर स्वीकार कर लिया।
उन्होने बताया कि फिर कहीं से रणथंभौर रोड़ स्थित सांई फिजियोथेरेपी एंड होम्योपैथी क्लिनिक के डॉ अमित जैमिनी के बारे में जानकारी मिली। जिस पर अपनी बच्ची को ईलाज के लिए उनके पास लेकर पहुंचे।
नंदिनी के माता पिता ने बताया कि सांई फिजियोथेरेपी के डॉ. अमित जैमिनी से ईलाज शुरू होने के मात्र 16 दिन में ही बच्ची को आराम मिलता दिखाई दिया। अब नंदिनी सामान्य लोगों की तरह चलने फिरने उठने बैठने के साथ ही खेलने कूदने भी लगी है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now