गोठवाल ने किया इलेक्ट्रोपैथी नेशनल सेमिनार का पोस्टर विमोचन
लालसोट 1 जनवरी। इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सा परिषद इकाई दौसा के जिला सचिव डॉक्टर जगदीश प्रसाद जलवानियाँ ने बताया कि 11 जनवरी 2024 को इलेक्ट्रोपैथी नेशनल सेमिनार का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ संबोधित करेंगे।
इस राष्ट्रीय नेशनल सेमिनार में राज्य के समस्त इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक भाग लेंगे, रिनल डिसऑर्डर्स एंड इलेक्ट्रोपैथी अप्रोच विषय पर व्याख्यान भी होगा। यह प्रोग्राम राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर ओटीएस चैराहा झालाना डूंगरी जयपुर में आयोजित किया जाएगा।
कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल ने किया। महर्षि बालीनाथ राष्ट्रीय मंदिर मंडावरी में आयोजित पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में नंदकिशोर गोठवाल
जिला उद्योग अधिकारी भगवान सहाय वर्मा साहब दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र गोठवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयनारायण कांकरिया गंगापुर सिटी जिला सचिव डॉ कमलेश कुमार वैष्णव दौसा और सवाई माधोपुर के सभी इलेक्ट्रोपैथी चिकित्सक एवं सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।