गोठवाल ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार जताया

Support us By Sharing

गोठवाल ने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं का आभार जताया

शिवाड़ 17 दिसम्बर। खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने क्षेत्रीय गांव का दौरा कर सभी ग्रामवासियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की चुनाव में अथक प्रयासों से जीत पर सभी का आभार प्रकट किया।
भाजपा के हनुमान यादव ने बताया कि रविवार को खण्डार विधायक जितेंद्र गोठवाल ने कंवरपुरा काछीपुरा तापुर जड़ौदा हर बजीना अभयपुर गांव का दौरा कर सभी उपस्थित ग्रामीण व भाजपा कार्यकर्ताओं को जीत का श्रेय दिया। इस दौरान विधायक गोठवाल का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रेम प्रकाश शर्मा भूपेंद्र गोठवाल, भरत सिंह राजावत, पदाधिकारी मोजी राम गुर्जर, पहलाद जाट, राम राय चैधरी, गोवर्धन सिंह, तेजकरण सोनी, कमलेश साहू, रामजीलाल चैधरी, प्रमोद शर्मा, रामवीर सिंह जादौन, विकास गुर्जर, बाबू बंजारा सलीम बंजारा, इसाक बंजारा, इकरामुद्दीन, राजू जाट, महेश जैन, विनय कुमार जैन, करतार सिंह, मूलचंद महावर, बद्री गुर्जर, राजेश शर्मा, अजय मीणा, मंडल महामंत्री सुशील कुमार जैन, श्याम सुंदर गौतम, जगदीश प्रसाद सोनी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Support us By Sharing