सवाई माधोपुर 2 अक्टूबर। प्रदेश की भाजपा की भजनलाल सरकार की 9 माह की उपलब्धियों को लेकर सवाई माधोपुर में भाजपा कार्यालय पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल एंव जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गयां।
प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा प्रदेश महामंत्री जितेंद्र गोठवाल ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में 9 माह के कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण कार्य किये है साथ ही कई ऐतिहासिक फैसले लिए हैं। जिनका प्रदेश की आम जनता को आने वाले समय में सीधा लाभ मिलेगा। गोठवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने इन 9 महीनों में बड़े काम किये है चाहे पेपर लीक को लेकर एसआईटी गठन का मामला हो, या इआरसीपी योजना का मामला हो, या 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा हो, अनपूर्णा योजना हो या बालिकाओं को स्कूटी देने की योजना हो, हर क्षेत्र में इन 9 महीनों में सरकार ने महत्वपूर्ण काम किये हैं। गोठवाल ने बिजली समस्या के सवाल पर कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश की आमजनता को बिजली समस्या से निजात दिलाने के लिए बड़े स्तर पर काम कर रही है, जिसके चलते हालही में सरकार ने विभिन्न बिजली कंपनियों के साथ 132 लाख करोड़ का एमओयू किया है। आगामी समय मे प्रदेश की आमजनता को बिजली की समस्या से जल्द ही निजात मिल पायेगी। गोठवाल ने कहा कि सरकार बिजली पानी सड़क सहित सभी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान दे रही है और जल्द ही इन समस्याओं से आमजन को निजात दिलाने का काम करेगी।
गोठवाल ने क्षतिग्रस्त सड़को को लेकर कहा कि पहले लोकसभा चुनावों को लेकर आचार सहिंता लगने ओर फिर बारिश की वजह से सड़कों का काम नही हो पाया, लेकिन अब टैंडर हो चुके है और सभी सड़को को जल्द ठीक किया जायेगा।
इस दौरान गोठवाल ने पिछली गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुऐ कहा कि पिछली कॉंग्रेस की गहलोत सरकार ने बिजली से लेकर सभी क्षेत्रों में प्रदेश को गड्ढे में डालने का काम किया था। लेकिन अब हमारे सरकार कॉंग्रेस के गड्ढों को भर कर प्रदेश की जनता को हर सुविधा और हर योजना का लाभ देने का काम कर रही है। इन 9 महीनों में जिस तरह सरकार ने अपने वादों को पुरा करने के लिए काम किया है। उसी तरह आगामी दिनों में भी भाजपा सरकार प्रदेश की जनता के लिए हर क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करेगी और जनता को राहत देगी।
प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया द्वारा पूंछे गये डॉक्टर किरोड़ी के एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग के सवाल पर जितेंद्र गोठवाल ने टालते हुऐ कहा कि इस सवाल का जवाब तो डॉक्टर किरोड़ी लाल ही दे सकते हैं