गोठवाल ने लगाई चैथ माता एवं घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग पर ढोक
शिवाड़ 18 दिसम्बर। खंडार विधायक एवं भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल का विधायक बनने के बाद चैथ का बरवाड़ा उपखंड मुख्यालय के साथ क्षेत्र की एक दर्जन पंचायत में प्रथम बार आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा विजय जुलूस निकाल कर भव्य स्वागत किया।
भाजपा चैथ का बरवाड़ा भाजपा मंडल अध्यक्ष बाबूलाल सैनी ने बताया कि सोमवार को क्षेत्रीय विधायक जितेंद्र गोठवाल के प्रथम बार ग्राम पंचायत चैथ का बरवाड़ा, देवली, सारसोप, शिवाड़, पिपलिया, महापुरा, ईसरदा, माधव राजपुरा, सोनपुर डीग की झोपड़ी सहित एक दर्जन ढाणियों में आगमन पर भाजपा पदाधिकारी एवं ग्रामीणों ने माला साफा पहना कर पटाखे चलाकर डीजे पर नाचते गाते जुलूस निकाल कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर विधायक गोठवाल ने कहा कि मैं जातिगत भावना से दूर रहते हुए कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान करने एवं क्षेत्रीय गांव के विकास कार्यों को प्राथमिकता दूंगा। इस अवसर पर ग्रामीणों ने भाजपा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अपने-अपने क्षेत्र की समस्या से विधायक गोठवाल को अवगत करवाया जिस पर विधायक गोठवाल ने सभी समस्याओं को जल्दी समाधान करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक गोठवाल ने चैथ के माता के दर्शन पूजा अर्चना की। इस दौरान चैथ माता ट्रस्ट पदाधिकारियों ने गोठवाल का माला साफा पहना कर स्मृति चिन्ह भेट कर स्वागत किया।
विधायक के शिवाड़ आगमन पर गौतम आश्रम पर ग्रामीण एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने साफा पहनकर आतिशबाजी कर विजय जुलुस निकाला। गोठवाल ने घुश्मेश्वर मंदिर पहुंचकर भोले बाबा के दर्शन पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय विकास के साथ केंद्र में मोदी सरकार बनने की मंगत मांगी।
इस अवसर पर मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी प्रेम प्रकाश शर्मा, बेनी माधव शर्मा, लोकेंद्र सिंह, लल्लू लाल महावर, किशन पाटोदिया ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।