मनोरथों को पूर्ण करती है गोवर्धन परिक्रमा कथावाचक अर्चना भारद्वाज

Support us By Sharing

मनोरथों को पूर्ण करती है गोवर्धन परिक्रमा कथावाचक अर्चना भारद्वाज

कामां कस्बां के रामजी गेट मोहल्ला परिसर में हो रही भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवें दिन गोवर्धन भगवान की पूजा कर हर्षोल्लास के साथ उत्सव मनाया कथा वाचक अर्चना भारद्वाज ने प्रवचन के दौरान बताया कि कलयुग में गोवर्धन पर्वत जिन्हें गिरिराज भी कहा जाता है उनकी परिक्रमा बहुत ही महत्वपूर्ण मानी गई है गोवर्धन परिक्रमा श्रद्धा वालों के सभी मनोनटो को पूर्ण करने वाली होती है गोवर्धन पर्वत को योगेश्वर भगवान कृष्ण का साक्षात स्वरूप माना गया है भगवान हर परिस्थिति में भक्तों के साथ होते हैं इस दौरान श्रद्धालुओं ने गोवर्धन भगवान की पूजा कर झांकी के दर्शन किए तथा मधुर भजनों पर जमकर झूमे जिसमें संगीतकार कमल यादव और व्यवस्थापक एवं झांकी प्रचारक अमर सिंह यादव के द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया भागवत कथा में श्रद्धालु भक्तगणों के साथ गौरीशंकर महादेव समिति भी मौजूद रही


Support us By Sharing