सूरौठ ।मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर ने बताया कि गोवर्धन भक्त मंडल एवं युवा भक्त मंडल की ओर से मीटिंग का आयोजन किया गया
जिसमें सर्व समाज के सहयोग से गोवर्धन में जमीन खरीद कर धर्मशाला निर्माण करवाने को लेकर चर्चा की गई
इस दौरान गोवर्धन भक्त मंडल के सदस्यों ने कहा कि सूरौठ एवं आसपास के क्षेत्रों से काफी भक्त गोवर्धन जी यात्रा पर जाते है
उनको वहां ठहरने एवं विश्राम व्यवस्था के लिए भटकना पड़ता है
धर्मशाला निर्माण होने से ठहराव एवं विश्राम की उचित व्यवस्था भी हो पाएगी
इस मौके पर पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज, मीडिया प्रभारी रामप्रताप पाराशर, सरपंच रामवतार शर्मा, युवा भक्त मंडल सदस्य सतीश जिंदल, भगवान सिंघल, दीपक सिंघल देवानंद गुप्ता, अमरसिंह मीना, रजनीश मीना, देवानंद गुप्ता,विष्णू शर्मा, अवधेश शर्मा, ओमप्रकाश बाबूजी, ओमप्रकाश मुद्गल, वेदप्रकाश शर्मा, एवं गोवर्धन भक्त मंडल के सभी सदस्य उपस्थित रहे|

Suroth, Karauli, Rajasthan