सरकार और भाजपा निकाल रही है देश में तिरंगा यात्रा


जिला मुख्यालय पर तिरंगा झेल रहा अपमान

सवाई माधोपुर 20 मई। हाल ही भारत पाक के बीच हुई मुठभेड़ में भारतीय सेनाओं ने दिखाए शौर्य और सफलता के बाद भारत सरकार और भाजपा जन सामान्य को साथ लेकर देश भर में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, वहीं सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर तत्कालीन विधायक दानिश अबरार की पहल ओर निर्देश पर नगर परिषद द्वारा लगाए बैश कीमती तिरंगे झंडे अपमान झेलते हुए लहरा रहे है लेकिन इस ओर ना तो किसी जनप्रतिनिधि का ध्यान जाता है और ना ही जिला प्रशासन के किसी अधिकारी का।
उल्लेखनीय है कि अबरार की पहल पर जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट, हम्मीरसर्किल, आलनपुर चौराहा, शहर बस स्टैंड ओर राजबाग में करोड़ों की लागत से शहर की सुंदरता को लेकर यह तिरंगे झंडे लगाए गए थे। जो आज नगर परिषद प्रशासन, जिला प्रशासन एवं जन प्रतिनिधियों की अनदेखी के चलते अपमानित हो रहे है।
नगर परिषद ओर जिला प्रशासन को समाचार पत्रों, एवं व्यक्तिगत रूप से जागरूक लोगों ने कई बार अवगत कराया लेकिन कोई नतीजा सामने नहीं आया और अब तक भी कई चौराहों पर फटे हाल में तिरंगा लहराता हुआ नजर आ रहा है। आमजन में चर्चा है कि एक ओर सरकार जगह जगह तिरंगा यात्रा निकाल रही है ओर सवाई माधोपुर में देश की आन बान और शान कहलाने वाला तिरंगा झंडा अपमानित हो रहा है जो बड़े ही खेद का ओर विचारणीय बिन्दु है।
प्रशासन और जन प्रतिनिधियो की चाहिए कि या तो इन फटे हाल तिरंगों को तुरन्त बदलवाने की कार्यवाही करनी चाहिए या फिर इन्हें पूरी तरह हटवा देना चाहिए ताकि तिरंगे का अपमान न हो।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now