जीजीटीयु का अन्तर महाविद्यालय कबडडी प्रतियोगिता की विजेता राजकीय महाविद्यालय छोटी सादडी रही

Support us By Sharing

ग्लोबल कालेज बडोदिया में सम्मान समारोह का आयोजन

कुशलगढ| बडोदिया के ग्लोबल कालेज बडोदिया में आयोजित जीजीटीयु का अन्तर महाविद्यालय महिला कबडडी प्रतियोगिता आयोजन की विजेता टीम राजकीय महाविद्यालय छोटी सादडी रही । ग्‍लोबल कॉलेज अध्‍यक्ष सिद्धांत जैन ने बताया कि कुल 28 टीमो ने भाग लिया जिसमें कबडडी का फाईनल मैच राजकीय महाविद्यालय छोटी सादडी व वागड कॉलेज बडगी के बीच खेला गया । रोमांचक मुकाबले में राजकीय महाविद्यालय छोटी सादडी की बालिकाओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, स्‍फुर्ती दिखाते हुए जीत हासील की । राजकीय महाविद्यालय छोटी सादडी की दिक्षा बैरागी को कबडडी प्रतियोगिता की बेस्ट खिलाडी का खिताब प्रदान किया गया।आयोजित पुरूस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि डॉ० प्रदीप सिंह फौजदार नोडल अधिकारी रा० महाविधालय सज्जनगढ अध्यक्षता कान्तीलाल जैन विशिष्ट अतिथि सुरेश जैन पूर्व सरपंच बडोदिया लुम्भाराम जाखड भरत त्रिवेदी व ग्लोबल कॉलेज बडोदिया के निदेशक राजेन्द्र जैन अध्यक्ष डा सिद्धांत जैन सचिव पूर्वा जैन डा राकेश डामोर अध्यक्ष क्रिडा मंडल प्राचार्य डॉ पुनित आमेटा ने विजेता व उप विजेता टीम को शिल्ड प्रदान कर सम्मानित किया । डा दिलीप पाटीदार डा श्याम सिंह राठोड ने गोमती शंकर पंडया व अन्य निर्णायक मंडल का स्वागत किया। डा लक्ष्मण सरगडा जीजीटीयु पर्यवेक्षक के रूप में अपनी सेवाएं दी। इस अवसर पर पटवारी प्रवीण बडोदिया राजेश चौधरी अनिल बघेल आनंद राघव खेतसिंह दिनेश सुथार भुपेन्द्रं जैन अशोक पाटीदार प्रकाश पटेल अनिल गायरी व खेल प्रभारी दिलीप पाटीदार के अलावा बडी संख्‍या में मैच रैफरी व खिलाडी उपस्थित थे।संचालन अरूण गोयल व आभार जमनालाल जोशी ने माना ।


Support us By Sharing