सवाई माधोपुर 1 फरवरी। सावित्रीबाई फुले ऑर्गेनाइजेशन फॉर एकेडमिक रिसर्च एंड सोशल डेवलपमेंट, जयपुर द्वारा एनवायरमेंटल सिनर्जी ब्रिजिंग डिसिप्लिन फॉर ए ग्रीनर फ्यूचर विषय पर एस एस जैन सुबोध विधि महाविद्यालय में 24 एवं 25 जनवरी को आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में समाज सेवा, उच्च शिक्षा, शोध साहित्य, संस्कृति एवं ज्ञान विज्ञान के क्षेत्र में असाधारण योगदान एवं उल्लेखनीय कार्य के लिए शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर के प्राचार्य प्रोफेसर गोपाल सिंह, आईक्यूएसी संयोजक प्रोफेसर पांचाली शर्मा एवं सहायक आचार्य डॉ प्रेम सोनवाल को सावित्रीबाई फुले सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया।
इन आचार्यों के कई अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में विभिन्न विषयों पर शोध पत्र प्रकाशित हुए हैं एवं इन्होंने कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनारों, कॉन्फ्रेंस, वर्कशॉप इत्यादि में अपना शोध पत्र भी प्रस्तुत किया है। इनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय के संकाय सदस्यों एवं कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने बधाई दी है।
2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।