महाराजा भीमसिंह के नाम पर हो राजकीय महाविद्यालय का नाम

Support us By Sharing

महाराजा भीमसिंह के नाम पर हो राजकीय महाविद्यालय का नाम

चौथ का बरवाड़ा 6 फरवरी। सामाजिक संस्था म्हारो बरवाड़ो फाउंडेशन ने शिक्षा मंत्री राजस्थान सरकार से चैथ का बरवाड़ा स्थित राजकीय महाविद्यालय का नामकरण विश्व प्रसिद्ध चैथ माता मंदिर के संस्थापक महाराजा भीम सिंह के नाम पर करने की मांग की है।
संस्था के सदस्यो ने स्थानीय तहसीलदार को शिक्षामंत्री के नाम दिये गए ज्ञापन मे लिखा की कस्बे मे स्थित राजकीय महाविद्यालय जिसका की अभी भवन निर्माण कार्य चल रहा हैं। कस्बे के नागरिकों की भावना हैं की इस महाविद्यालय का नामकरण कस्बे चैथ का बरवाड़ा के पूर्व नरेश और कस्बे मे स्थित विश्व विख्यात जन आस्था के केंद्र चैथ माता मंदिर के संस्थापक महाराजा भीम सिंह के नाम पर हो। इससे जनभावना का सम्मान होगा।
उल्लेखनीय हैं की चैथ का बरवाड़ा कस्बे मे महाराजा भीम सिंह के नाम पर कोई भी संस्थान अथवा चैक चैराहा नहीं हैं। ना ही यहाँ पर उनकी कोई प्रतिमा प्रतिस्थापित है। महाराजा भीम सिंह द्वारा स्थापित चैथ माता का मंदिर स्थानीय निवासियों के लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण देश यहाँ तक की विदेशों मे रहने वाले हिंदुओं का भी आस्था का केंद्र हैं। चैथ का बरवाड़ा की अधिकांश अर्थव्यवस्था चैथ माता मंदिर के इर्द-गिर्द घूमती है। इतना होने के बावजूद भी इस मंदिर के संस्थापक की स्मृति मे कोई संस्थान का नहीं होना क्षेत्र के जनता की अंतरात्मा को कचोटता है।
ज्ञापन देने मे म्हारों बरवाड़ों फाउंडेशन के समन्वयक अनेन्द्र सिंह आमेरा, सदस्य विकास धाभाई, सुरेश खटाणा, हरी सिंह राजावत, राजमल वर्मा, बीपी पखरवाल, धारासिंह गुर्जर, देवीशंकर गुर्जर, छोटूलाल सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!