सूरौठ में राजकीय महाविद्यालय हुआ शुरू, कॉलेज के लिए सीनियर स्कूल में चार कमरे किए आवंटित


सूरौठ में राजकीय महाविद्यालय हुआ शुरू, कॉलेज के लिए सीनियर स्कूल में चार कमरे किए आवंटित

सूरौठ। कस्बा सूरौठ में राज्य सरकार ने राजकीय महाविद्यालय शुरू कर दिया है। कॉलेज संचालन के लिए कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चार कमरे आवंटित कर दिए गए हैं। नव स्वीकृत कॉलेज में लगाए गए कार्यवाहक प्राचार्य महेश कुमार गर्ग इसी सत्र से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू करने की व्यवस्थाओं में जुट गए हैं। उच्च शिक्षा विभाग का शेड्यूल आते ही कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष में सत्र 2023 -24 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजकीय सीनियर स्कूल के प्रधानाचार्य सोहन सिंह मीणा ने विद्यालय में पिछले गेट के पास चार कमरे राजकीय महाविद्यालय के लिए आवंटित कर दिए हैं। हालांकि राजकीय महाविद्यालय सूरौठ के लिए भरतपुर संभागीय आयुक्त ने कस्बे के बाई जट्ट रोड पर सरकारी भूमि में से साढ़े सोलह बीघा भूमि आवंटित कर दी है एवं राज्य सरकार ने आवंटित भूमि में कॉलेज का भवन बनाने के लिए साढ़े चार करोड रुपए की राशि भी मंजूर कर दी है लेकिन जब तक कॉलेज का नवीन भवन बनकर तैयार नहीं होगा तब तक वैकल्पिक रूप से राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल सूरौठ में कॉलेज संचालित किया जाएगा। कस्बे के राजकीय कॉलेज में राज्य सरकार ने प्राचार्य एवं सहायक आचार्य सहित 21 पद मंजूर किए हैं। माना जा रहा है कि कॉलेज में रिक्त पदों पर सरकार की ओर से जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। हिंडोन देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक भरोसी लाल जाटव की विशेष मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कस्बा सूरौठ में सह शिक्षा कॉलेज खोलने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री की बजट घोषणा के बाद मंजूर हुए कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में कॉलेज शिक्षा जयपुर के आयुक्त ने हिंदी साहित्य, अंग्रेजी साहित्य, भूगोल, संस्कृत, राजनीति विज्ञान, इतिहास एवं समाजशास्त्र सहित सात ऐच्छिक विषयों को खोलने की मंजूरी प्रदान की है। इसके अलावा पर्यावरण एवं कंप्यूटर को अनिवार्य विषय के रूप में शामिल किया गया है।

यह भी पढ़ें :  भामाशाहों के सहयोग से 220 एनसीसी छात्राओं व 30 कुश्ती के खिलाड़ियों को वितरण किये ट्रेकशूट

Pramod Tiwari 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now