सिविल लाइंस में खुलेगा सरकारी कॉलेज


जयपुर 10 मई। सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा ने बनीपार्क में कॉलेज भवन का शिलान्यास किया।
विधायक ने बताया कि सिविल लाइंस विधानसभा में यह पहला सरकारी कॉलेज बन रहा है। जो 4.5 करोड़ की लागत से निर्मित होगा। बजट 2024-25 में विधायक शर्मा के प्रस्ताव पर सरकार ने विधानसभा क्षेत्र में यह सरकारी कॉलेज स्वीकृत किया था। सिविल लाइंस विधायक ने इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ प्रेमचंद बैरवा को धन्यवाद ज्ञापित किया है। गोपाल शर्मा ने कहा कि सिविल लाइंस के विद्यार्थियों के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है। इस कॉलेज से बेटियों को अपने क्षेत्र में उच्च शिक्षा मिल सकेगी।


यह भी पढ़ें :  पेंशनर्स के हितों पर कुठाराघात से संबंधित सीसीए पेंशन नियम संशोधन विधेयक 2025 को वापस लेने के है संबंध में एक ज्ञापन मनोज खेमादा एसडीएम कुशलगढ़ को दिया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now