पीएम आवास के पात्रों को घर-घर तलाश रही सरकार


पात्र परिवारों का सर्वे 31 मार्च 2025 तक

किन लोगों का होगा चयन, किसे नहीं मिलेगा योजना का लाभ?

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत आगामी 5 वर्षों (2024-25 से 2028-29) में पात्र परिवारों को आवास उपलब्ध कराने के लिए सर्वेक्षण कार्य जारी है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें आवास प्लस सूची में शामिल किया जा रहा है। खंड विकास अधिकारी शंकरगढ़ मनोज कुमार पटेल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत सचिव ,रोजगार सहायक को प्रगणक नियुक्त किया गया है।वे आवास प्लस ऐप के माध्यम से सर्वेक्षण कर रहे हैं। यदि किसी पात्र परिवार का नाम सूची से छूट जाता है तो वह संबंधित ग्राम पंचायत सचिव से संपर्क कर अपना सर्वे निःशुल्क करवा सकता है। केंद्र सरकार ने 31 मार्च 2025 को अंतिम तिथि निर्धारित की है। इसके बाद किसी भी परिवार का सर्वे संभव नहीं होगा और ना ही कोई दावा आपत्ति स्वीकार की जाएगी। पात्र हितग्राही स्वयं भी अपना सर्वेक्षण कर सकते हैं। इसके लिए आवास प्लस एप्लीकेशन डाउनलोड कर आवश्यक जानकारी भरनी होगी। प्रशासन इस योजना के तहत पात्र परिवारों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। सभी पात्र हितग्राही शीघ्रातिशीघ्र अपने ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक से संपर्क कर अपना नाम सूची में दर्ज करवाएं, और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें। सरकार द्वारा शुरू की गई नई योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा जो इसकी पात्रता शर्तों को पूरा करेंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now