भारत सरकार का इरादा सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा
स्वच्छता हेतु जन भागीदारी जरूरी
प्रयागराज। ब्यूरो राजदेव द्विवेदी। स्वच्छता ही सेवा पखवाडा के तहत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज द्वारा आज हीरा लाल पटेल इण्टर कालेज पचदेवरा अटरामपुर में स्वछता ही सेवा विषय पर गोष्ठी, व्याख्यान, भाषण प्रतियोगिता, प्रश्नोतरी प्रतियोगिता, और श्रमदान किया गया तथा स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत कालेज की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल कर किया गया गया। रैली को ग्राम प्रधान मधुरेन्द्र कुमार यादव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। रैली में शामिल छात्र-छात्राएं और अध्यापकगण बैनर और तख्तियां लेकर “भारत सरकार का इरादा, सम्पूर्ण स्वच्छता का वादा” जैसे जागरूकता वाले नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली के पश्चात् स्वच्छता श्रमदान किया गया तथा कालेज परिसर को स्वच्छ व साफ सुथरा बनाया गया।ग्राम प्रधान मधुरेन्द्र कुमार यादव ने कहा कि स्वच्छता में सहयोग करके राष्ट्र के विकास में अपनी भागीदारी हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि खाना खाने से पहले और बाद में तथा शौच के बाद हाथों को यदि सही तरीके से धोया जाय तो पेट की अधिकतर बीमारियों से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता के इस पुनीत कार्य में हम सबको सहयोग करना चाहिए जिससे हमारा गांव, प्रदेश व देश स्वच्छ हो सके। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कालेज के प्रधानाचार्य राज कुमार पटेल ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान में प्रत्येक नागरिक की महत्वपूर्ण भूमिका है जिसका पालन करने से भारत को स्वच्छ और स्वस्थ बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि स्वयं की स्वच्छता से स्वास्थ्य तथा सामाजिक स्वच्छता से देश का विकास किया जा सकता है।
इस अवसर पर केन्द्रीय संचार ब्यूरो प्रयागराज के कार्यक्रम प्रभारी राम मूरत ने कार्यक्रम के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वच्छता के लिए जन भागीदारी बहुत जरूरी है। हम सभी को मिलकर स्वच्छ भारत अभियान को गति देनी होगी।
कार्यक्रम के दौरान स्वच्छता ही सेवा पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें लगभग 20 छात्र-छात्राओं ने अपने विचार प्रस्तुत किये तथा स्वच्छता विषय पर राम मूरत द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन किया गया। भाषण और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के कुल 10 विजयी प्रतिभागियों जैसे मुस्कान साहू, रिशा सरोज, आकांक्षा यादव, स्वेक्षा पटेल, तनू केसरवानी, स्वेता पटेल, शिवानी मौर्य, आकाश विश्वकर्मा आदि को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार व प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान कालेज की प्रबन्धक सीमा पटेल, वृजेन्द्र यादव, वीरेन्द्र सिंह पटेल, पूर्व बीडीसी लालजी पटेल, नेहरू युवा केन्द्र के कुलदीप मिश्र, शंकर लाल श्रीवास्तव व ओमप्रकाश विश्वकर्मा आदि प्रमुख लोग मौजूद रहे।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।