सवाई माधोपुर 26 अप्रैल। पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकियों द्वारा धर्म पूछ कर हिंदुओं की निर्मम हत्याएं करने के विरोध में हिन्दुस्तान शिवसेना के राष्ट्रीय प्रमुख और दिल्ली हाई कोर्ट के एडवोकेट राजेन्द्रसिंह तोमर राजा भईया ने केन्द्र सरकार से मांग करते हुऐ कहा कि आतंकवादी सिर्फ गोली की भाषा ही समझते हैं तो उन्हें अब उन्हीं की भाषा में जवाब देने का वक्त है। जिस तरह से पाकिस्तान के इशारे पर हमारे देश वासियों की खास कर हिंदुओं की हत्याये की गई है उससे साफ जाहिर है कि पाकिस्तान की फितरत कभी सीधी नहीं हो सकती।
हिन्दू नेता राजा भैया ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम लिखे पत्र लिखकर उन्होंने अपनी पार्टी की ओर से केन्द्र सरकार को आतंकवाद के खिलाफ कड़े से कड़े कदम उठाने की मांग करते हुऐ यहां तक लिखा है कि वैसे तो जंग एक अनिष्ठ शब्द है लेकिन फिर भी यदि पाकिस्तान और कश्मीर के आतंकवादी जंग ही चाहते हैं तो अबकी बार ऐसा ही सही अब समय की पुकार है कि प्रधामंत्री अब सेना के हाथ खोल दो और पाकिस्तान पर हमला बोल दो। आतंकियों द्वारा कभी हमारे निहत्थे सैनिकों की घात लगा कर हत्या करना और कभी बेकसूर देशवासियों की हत्याएं करना, विशेष कर हिंदुओं को निशाना बनाना इन सब से अब प्रत्येक भारतवासी ऊब चुका है आखिर ऐसा कब तक चलता रहेगा हम कब तक ये सब बर्दाश्त करते रहेंगे। यदि सही मायनों में अब आतंकवाद को खत्म करना है तो सबसे पहले उन्हें शरण और बढ़ाना देने वाले उनके आका पाकिस्तान को ही नेस्त नाबूद कर देना चाहिए।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।