उनियारा ब्लॉक की सरकारी स्कूलों को मिले 176 स्पोर्ट्स किट, खिलाडियों को मिलेगी सुविधा


टोंक जिले के उनियारा उपखंड समेत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में खिलाडियों की खेल सामग्री खरीद के लिए सरकार ने इस साल स्पोर्ट्स ग्रांट के बजाय स्पोर्ट्स किट प्रदान किया। इन किटों को सरकारी विद्यालयों को वितरित करना शुरू कर दिया गया हैं। जिनमें ब्लॉक के 127 प्राथमिक विद्यालयों एवं 49 उच्च प्राथमिक विद्यालयों समेत कुल 176 स्कूलों को स्पोर्ट्स किट सप्लाई किए जाएंगे। इससे खिलाड़ियों को विभिन्न खेलो में खेलने का अवसर मिलेगा। राज्य सरकार पहले हर साल प्रत्येक स्कूल को स्पोर्ट्स ग्रांट जारी करती थी। जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालयों को दस हजार,प्राथमिक विद्यालयों को पांच हजार रुपए किट खरीदने का अनुदान मिलता था। स्पोर्ट्स का सामान खरीद करने का काम स्कूल प्रबंधक द्वारा किया जाता था। लेकिन इस वर्ष खेल किट प्रदान किया। ऐसे में सरकार ने स्कूल शिक्षा परिषद् के माध्यम से खेलता राजस्थान–खिलता राजस्थान के तहत स्पोर्ट्स किट प्रदान किए गए। किट पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् का नाम एवं लोगो छपा है। इन खेल किटों का वितरण ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा एवं राजकीय सरदार विद्यालय की प्रधानाचार्य रेखा मीणा ने किया। ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हरिराम मीणा ने बताया कि सरकारी स्कूलों में खेलों में आगे बढ़ने का सपना लेकर खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले बच्चों की प्रतिभा अब किट के माध्यम से निखर सकेगी। किट का वितरण ब्लॉक के समस्त पीईईओ को दिया जा रहा है। जिसके तहत समस्त स्कूलों को स्टॉक रजिस्टर के साथ सूचना पोर्टल पर भी देनी होगी। प्राथमिक विद्यालयों को नीला किट एवं मिडिल स्कूलों को लाल किट या गुलाबी किट दिया जाएगा। खेल सामग्री वितरण के दौरान रामसहाय मीणा, रामस्वरूप माली,बनवारी लाल सैनी,सुमित्रा चौधरी,श्योजीराम मीणा,नमस्वी डंकल समेत कई सरकारी कर्मचारी मौजूद रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now