राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नागदा छोटी को डेढ़ साल पहले क्रमोन्नत कर दिया गया है, परंतु अभी तक पद स्वीकृत नहीं


कुशलगढ|राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नागदा छोटी को डेढ़ साल पहले क्रमोन्नत कर दिया गया है। परंतु अभी तक पद स्वीकृत नहीं हुए हैं। वर्तमान सत्र में 160 बच्चे अध्यनरत हैं और 4 शिक्षक है।जिसमें 40 बच्चे कक्षा 9 और 10 की कक्षा में पढ़ते हैं ऐसे में कक्षा 9 और 10 के लिए कोई भी शिक्षक नही है।4 शिक्षकों में से दो शिक्षक का सेकंड ग्रेड अध्यापक के लिए प्रमोशन हुआ है फिर दो ही शिक्षक रह जाएंगे। जिसकी चिंता अभिभावकों को भी है आज सभी अभिभावकों ने मिलकर राज्य सरकार शिक्षा मंत्री से अपील की है कि कुशलगढ़ क्षेत्र में एकमात्र संस्कृत विद्यालय राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय नागदा छोटी के छात्र हित को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अध्यापक के पद स्वीकृत कर हमे अनुग्रहीत करे। ये जानकारी समीक्षा जैन दी।


यह भी पढ़ें :  डॉ. गर्ग ने सोनपुरा-विजय नगर में जनता क्लिनिक किया शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now