कुशलगढ| राजकीय जनजाति बालिका आश्रम छात्रावास डुंगरा छोटा का तहसीलदार हरिश सोनी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। छात्रावास अधीक्षिका प्रिया उपस्थित मिली हीट वेव से बचाव हेतु छात्राओं को
जानकारी दी गई। खाद्यान्न भोजन शाला इत्यादि की जांच की गई साफ सफाई करवाने, इन्वेटर सुधरवाने परिसर में खेल सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।