संभागीय आयुक्त के आदेश की पालना में की अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
सज्जनगढ़|उपखण्ड मुख्यालय सज्जनगढ़ के कस्बे सज्जनगढ़ में सज्जनगढ़ कुशलगढ़ मुख्य सड़क और मुख्य बाजार में मकान और दुकानों के आगे नाली और सड़क पर किये गये अतिक्रमण को लेकर उपखण्ड प्रशासन, राजस्व विभाग, पंचायत समिति, पुलिस और ग्राम पंचायत प्रशासन के संयुक्त अभियान के तहत मुख्य सड़क पर नाली और सड़क के उपर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने सज्जनगढ़ कस्बे के दौरे के दौरान कस्बे में अव्यवस्थित एवं ट्रैफ़िक की समस्या को देखते हुवे उपखण्ड, पुलिस एवं ग्राम पंचायत प्रशासन को अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिये थे। संभागीय आयुक्त के आदेश की पालना में उपखण्ड स्तर के समस्त विभागों के संयुक्त अभियान में कस्बे के मुख्य बाजार एवं मेन रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। उपखण्ड अधिकारी गोपाल लाल बंजारा ने बताया की आज मुख्य सड़क के दायी और नाली और सड़क पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया है कल बायी और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। इससे पूर्व दुकानदार और मकान मालिक अपना अतिक्रमण स्वयं हटा लेवे। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी गोपाल लाल बंजारा तहसीलदार परमजीत सिंह भाटी, थानाधिकारी नागेंद्र सिंह, विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह मीणा, गिरदावर दशरथ डांगर, पटवारी एलिक निनामा, सरपंच कांता देवी कटारा सहित पुलिस प्रशासन मौजूद रहा। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान पुलिस थाना सज्जनगढ़ का जाब्ता मौजूद रहा।