भरतपुर|राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किशनराव भागड़े अपने एक दिवसीय दौरे पर भरतपुर पहुंचे, जहां सर्किट हाउस में उनको गार्ड ऑफ होनर दिया गया। सर्किट हाउस के बाद ऑडिटोरियम में आयोजित बार एसोसिएशन के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। राज्यपाल द्वारा शपथ ग्रहण कार्यक्रम के बाद भरतपुर कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक लेने सहित शहर के प्राचीनतम गंगा माता मंदिर के भी दर्शन एवं भ्रमण किया गया।