गो चेतना शोध अनुसंधान संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण नियुक्त

Support us By Sharing

गो चेतना शोध अनुसंधान संघ के जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण नियुक्त

दिल्ली में आयोजित घोष चेतन शोध अनुसंधान संघ की राष्ट्रीय बैठक शिव शक्ति मंदिर क ब्लॉक पीतमपुर में आयोजित की गई पूज्य संत स्वामी गोपालानंद सरस्वती जी महाराज की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन रखा गया राष्ट्रीय बैठक में गो चेतना संघ के राष्ट्रीय संयोजक पूज्य श्री गोवर गोपाल दास जी मौजूद रहे बैठक में संपूर्ण भारतवर्ष के प्रत्येक जिले से जिले के प्रतिनिधियों ने एवं सभी गौ भक्तों ने भाग लिया प्रत्येक जिले की जिला अध्यक्षों की घोषणा की गई राजस्थान राज्य के नवनिर्मित गंगापुर सिटी जिले से गौ सेवक गोविंद नारायण शर्मा को को चेतना शोध अनुसंधान संघ के जिला अध्यक्ष पद के लिए घोषित किया गया उन्हें अपने जिले से जल्द से जल्द जिले की कार्यकारिणी गठित करने के लिए कहा गया बैठक में पूज्य संत गोपालानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि गौ माता हमारे देश की मूल धरोहर है और इसके लिए संपूर्ण भारतवर्ष में प्रत्येक क्षेत्र में गौ भक्त निरंतर गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए प्रतिबद्ध है गौ माता जल्द से जल्द राष्ट्र माता बने इसके लिए संपूर्ण विश्व की जननी गौ माता की गौ हत्या बंद का प्रतिबंधित कानून बने और जल्द से जल्द गौमाता को राष्ट्र माता का दर्जा मिले इसके लिए आने वाली 20 नवंबर को संपूर्ण भारतवर्ष से लाखों को सेवक दिल्ली में एकत्रित होकर पूज्य संत श्री गोपाल मणि जी के सानिध्य में एक विशाल महा आंदोलन में भाग लेंगे वर्तमान एवं आने वाली सरकार को इस आंदोलन के द्वारा गौ माता को राष्ट्रमाता बनाने के लिए प्रेरित एवं निवेदन करेंगे कि जल्द से जल्द इसे राष्ट्रमाता घोषित किया जाए एवं गौ हत्या पर पूर्णरूपेण प्रतिबंधित कानून लागू किया जाए गौमाता को सुरक्षा प्रदान की जाए इन संपूर्ण मांगों के द्वारा प्रधानमंत्री को ज्ञापन देकर राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर गौ हत्या को बंद कराकर गो को राष्ट्रमाता का सम्मान दिलाने के लिए 20 नवंबर में होने वाले ग्राहकों महासम्मेलन में गौ महायज्ञ की संपूर्ण व्यवस्थाओं को सुव्यवस्थित कार्य योजना बनाकर उसे क्रियान्वित कर सभी गौ भक्तों को मैदान में उतरना होगा जय गौ माता की।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *