गंगापुर सिटी |शर्मा सीसीआई के जनरल सेक्रेटरी देश का सबसे बड़ा उपभोक्ता संगठन कंज्यूमर्स फाउंडेशन ऑफ इंडिया सीसीआई के राष्ट्रीय मुख्य संरक्षक डॉक्टर अनंत शर्मा के द्वारा जयपुर में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में गंगापुर सिटी के सीसीआई जिला अध्यक्ष गोविंद नारायण शर्मा को उनके कार्यकाल के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पदोन्नति करके सीसीआई के जनरल सेक्रेटरी के पद की घोषणा करते हुए उन्हें सीसी आई का जनरल सेक्रेट्री राजस्थान बनाया गया एवं हरफूल बैरवा को जॉइंट सेक्रेटरी का पद दिया सभी सीसीआई पदाधिकारी एवं सदस्यों ने माला एवं साफा पहनकर शर्मा का अभिनंदन एवं स्वागत किया और भविष्य में प्रदेश में उपभोक्ता संघ को अच्छे मुकाम पर ले जाने के लिए शुभकामनाएं दी|


1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।