हम कार्य करते रहे तभी परिषद लक्ष्यपूर्ण कर उन्नति करेगा: गोविंद प्रसाद सोडानी


भाविप की प्रांतीय बैठक में सर्वश्रेष्ठ शाखाओं का सम्मान, महानगर क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद भीलवाड़ा रही प्रथम

भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद की प्रांतीय बैठक किशनगढ़ शाखा के मुख्य आतिथ्य में प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण, नगरीय व महानगरीय शाखाओं का प्रथम, द्वितीय व तृतीय का आंकलन व मूल्यांकन उनके संगठनात्मक व किरयात्मक के आधार पर करते हुए सोडानी ने कहा कि हम कार्य करते रहे तभी परिषद लक्ष्य पूर्ण कर उन्नति करेगा। राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि सफलता का श्रेय संस्था को मिले असफलता की जिम्मेदारी कार्यकर्ता लेकर जिम्मेदारी से काम करें। सेवा राष्ट्रीय चेयरमेन मुकन सिंह राठौड़ ने कहा कि सब मिलजुल कर लक्ष्य पाए। बैठक में विभिन्न प्रकल्प के कार्यकर्ताओ को पुरस्कृत किया गया। राजसमन्द को प्रथम कार्यशाला के लिए, भीलवाड़ा शिवाजी शाखा को महिला कार्यशाला के लिए, नेताजी सुभाष शाखा भीलवाड़ा को प्रांतीय समूह गान प्रतियोगिता के संपादन के लिए, स्वामी विवेकानंद शाखा को प्रांतीय युवा संस्कार के लिए, नसीराबाद शाखा को कुटुंब प्रबोधन के लिए, केकड़ी शाखा को पर्यावरण कार्यशाला के लिए, जहाजपुर शाखा को 1000 यूनिट रक्तदान के लिए, ब्यावर शाखा को सामूहिक विवाह व देहदान के लिए पुरस्कार दिया गया। ग्रामीण शाखा में प्रांत में बान्दनवाड़ा प्रथम, सावर शाखा द्वितीय, भोजराज शाखा तृतीय रही। नगर में बिजयनगर शाखा प्रथम, गुलाबपुरा द्वितीय व आसीन्द व केकड़ी तृतीय रही। नाथद्वारा व नसीराबाद को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। महानगर क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद भीलवाड़ा प्रथम, वीर शिवाजी शाखा व अजमेर मुख्य द्वितीय रही। तीसरे नम्बर पर ब्यावर व किशनगढ़ मुख्य शाखा रही। सभी ने इस मौके पर देश हमें देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखे का संकल्प लिया। 55 शाखाओं में से 35 शाखाओं के 320 प्रतिभागी मौजूद रहे। मातृ शक्ति भी मौजूद रही।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now