भारत विकास परिषद रीजन एवं प्रांत की 2025-26 के दायित्वधारियों की की घोषणा
भीलवाडा। भारत विकास परिषद रीजन एवं प्रांत की 2025-26 के दायित्वधारियों की घोषणा की गई। इसके तहत रीजनल सचिव संपर्क गोविंद प्रसाद सोडाणी भीलवाड़ा को बनाया गया। सोडाणी पूर्व में राजस्थान मध्य प्रांत के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। रीजनल सचिव पर्यावरण दिलीप पारीक अजमेर को बनाया गया। राजस्थान मध्य प्रांत अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी भीलवाड़ा को बनाया गया। मध्य प्रांत महासचिव आनंद सिंह राठौड़ अजमेर को बनाया गया। वित्त सचिव अमित सोनी भीलवाड़ा को बनाया गया। सभी नए दायित्वधारियों को जल्द शपथ दिलाई जाएगी।