पर्यावरण के लिए पक्षियों का संरक्षण जरूरी है
शाहपुरा| कोठियां के समीपवर्ती ग्राम खेड़ा पालोला में भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा विद्यालय, देवालय और सार्वजनिक स्थान पर भीषण गर्मी में परिंदों के लिए दाना पानी के पात्र रखवाकर विद्यार्थियों एवं नागरिकों को देखभाल का दायित्व प्रदान किया गया।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी किशोर राजपाल ने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना धर्म है चींटी को आटा व पक्षियों के लिए दाना पानी हमारी संस्कृति का भाग है।भीषण गर्मी में पर्यावरण पक्षियों के संरक्षण के लिए परिषद द्वारा अंचल में दाना और पानी के पात्र का निशुल्क वितरण किया जा रहा है।
शाखा प्रकल्प प्रभारी रमेश सोनी ने अनजन से अपील की है कि भीषण गर्मी में परिंदों का सहारा बने।अपने घर और परिवेश में परिंदों के लिए परिंडा लगाकर जीवो के प्रति सद्भावना का परिचय दे।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष राम कुवांर चौधरी,पूर्व वार्ड पंच कालूराम भील, राम प्रसाद जाट तेज मंडली प्रमुख शिवराज चौधरी सेवानिवृत्त अध्यापक बजरंग लाल नायक प्रधानाध्यापक अखत्यार अली,इको क्लब प्रभारी मीना खटीक
बालचर प्रभारी निकिता उपाध्याय ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया।