Advertisement

ग्राम पंचायत चकशिवचेर मंदुरी की जमीन को गांव के दबंग बना रहे निशाना-ग्राम प्रधान सृष्टि देवी

ग्राम पंचायत चकशिवचेर मंदुरी की जमीन को गांव के दबंग बना रहे निशाना-ग्राम प्रधान सृष्टि देवी

ग्राम प्रधान ने संपूर्ण समाधान दिवस बारा व थाना दिवस लालापुर में दिया शिकायती पत्र

प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत चकशिवचेर मंदुरी की महिला ग्राम प्रधान सृष्टि देवी ने संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बारा व संपूर्ण समाधान थाना दिवस लालापुर में शिकायती पत्र देकर सरकारी जमीन को कब्जा मुक्त कराने की मांग उठाई है। शिकायती पत्र में ग्राम सभा की भूमि आराजी संख्या 367 में नाला पाट कर व 366, 368, 369 ग्राम सभा की जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा कब्जा कर बाउंड्री बाल बना लिया गया है। एवं आराजी संख्या 525, 526, 445 ,542 ,543,544 , 545,546 व 548 पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती किया जा रहा है। ग्राम पंचायत की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा होने से पानी टंकी,खेलकूद मैदान, आंगनबाड़ी केंद्र, गौ संरक्षण केंद्र के लिए चारागाह बनना है परंतु भूमि कब्जा होने के कारण किसी भी प्रकार का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। शिकायत में बताया गया है कि अवैध कब्जा पर मनाही करने से तमाम तरह के फर्जी आरोप लगाकर ग्राम प्रधान को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है जिससे ग्राम पंचायत का विकास कार्य बाधित हो रहा है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजू पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत की जमीन पर गांव के ही दबंग लोग दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर बाउंड्री बाल कर लिए हैं और कई उपर्युक्त आराजी संख्या की जमीन को कब्जा कर अवैध रूप से खेती कर रहे हैं। ग्राम सभा के विकास हेतु भूमि की आवश्यकता है परंतु भूमि कब्जा होने के कारण विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। मना करने पर चुनावी रंजिश की खार खाकर आए दिन झूठा आरोप लगाकर ग्राम प्रधान को बदनाम करने की कोशिश करते हैं। 21 दिसंबर 2024 को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील बारा में लिखित शिकायती पत्र देकर अधिकारियों से अवैध कब्जा मुक्त कराने की अपील की है। सप्ताह भर बीत जाने के बावजूद भी मामले का समाधान नहीं हो सका है इसलिए संपूर्ण थाना दिवस लालापुर में 28 दिसंबर 2024 को राजस्व टीम व प्रशासन के सहयोग से उक्त भूमि को मुक्त कराने की दरखास्त दिया हूं। दबंग भूमाफियाओं के हौसले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कार्यवाही की बात कही है। बताया गया कि क्षेत्र में भू माफिया निरोधक टास्क फोर्स सक्रिय नजर नहीं आ रहा है जिस कारण से जगह-जगह भूमाफिया सरकारी जमीन को निशाना बना रहे हैं और उन पर अवैध कब्जा कर उनको ऊंचे दामों पर बेंचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। बताते चलें कि ग्राम प्रधान द्वारा शिकायती पत्र दिए हुए सप्ताह भर का समय बीत जाने के बाद भी सरकारी जमीनों पर हुए अवैध कब्जे पर कोई कार्यवाही न होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।चर्चाओं का बाजार गर्म है कि सरकारी जमीन से कब्जा न हटने पर गांव की और सरकारी जमीनों पर दबंग लोग अगल-बगल की जमीनों पर भी कब्जा करने की फिराक में लगे हुए हैं।