जिला कलक्टर ने सुनी आमजन की परिवेदनाएं
गंगापुर सिटी, 07 नवम्बर 2024 | राज्य सरकार के निर्देशानुसार नवीन त्रिस्तरीय जनसुनवाई व्यवस्था की अनुपालना में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई| ग्रा.पं. सलेमपुर एवं अमरगढ़ में जिला कलक्टर डॉ. गौरव सैनी के निर्देशन में ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की गई|
जनसुनवाई में जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता के साथ परिवादियों की समस्याएं सुनी और उनके शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। साथ ही विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए परिवादियों को राहत भी दिलाई।
जिला कलक्टर ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे आमजन की परिवेदनाओं को संवेदनशीलता के साथ नियमित रूप से सुने और मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उनका त्वरित निस्तारण कर परिवादियों को राहत दिलाएँ अधिकारीगण यह भी सुनिश्चित करें कि इस जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों की आगामी जनसुनवाई में पुनरावृति न हो।
जनसुनवाई के दौरान सलेमपुर में 9 और अमरगढ़ में 3 परिवाद प्राप्त हुए| जिनमें सीमाज्ञान, पत्थरगढ़ी, पीएम किसान, नरेगा, जनाधार, साफ–सफाई सहितअन्य प्रकरण शामिल हैं। इस प्रकार गंगापुर सिटी पंचायत समिति की समस्त ग्राम पंचायतों में कुल 60 परिवाद प्राप्त हुए जिनमें 31 परिवेदनाओं का मौके पर ही निस्तारण करवाया गया। शेष प्रकरणों के त्वरित निस्तरण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना, तहसीलदार सुधारानी, तलावड़ा के तहसीलदार कमल पचौरी सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं परिवादी उपस्थित रहे|

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।