ग्राम पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Support us By Sharing

ग्राम पंचायत अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

प्रयागराज। एंटी करप्शन टीम ने ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश पांडे को दस हजार रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बता दे कि लवलेश पांडे प्रयागराज के विकासखंड श्रंगवेरपुर में कार्यरत है। कुछ दिन पहले भीटी पट्टी रजईपुर आनापुर गांव निवासी प्रधान उदय सिंह ने एंटी करप्शन कार्यालय में शिकायत की थी। जिसमें कहा गया था कि ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश पांडे मनरेगा की लागत पत्रावली निस्तारित करने के लिए दस हजार रुपए घूस मांग रहे हैं। तब एंटी करप्शन के डिप्टी एसपी राम प्रकाश ने गोपनीय तरीके से जांच कराई जिसमें शिकायत सही पाई गई। लवलेश पांडे ने ग्राम प्रधान को नकद लेकर एकलव्य चौराहे के पास बुलाया और मौके पर पहुंचकर ग्राम प्रधान ने रिश्वत की रकम ग्राम विकास अधिकारी के हाथ में पकड़ा दिया। ग्राम पंचायत अधिकारी को रंगे हाथ घूस लेते हुए एंटी करप्शन टीम ने गिरफ्तार कर लिया।अब उसे शुक्रवार को एंटी करप्शन कोर्ट वाराणसी में पेश किया जाएगा।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *