पीपीजीसीएल के द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायतें मूलभूत सुविधाओं से वंचित


आखिर क्यों नहीं करवाए गए कार्य जल्द शुरु करें मूलभूत सुविधाएं – डॉ वाचस्पति

विधायक प्रतिनिधि मंडल ने उप जिलाधिकारी बारा से मिलकर किया कार्यवाही की मांग

बारा। मंगलवार को विधायक डॉ वाचस्पति ने शंकरगढ़ क्षेत्र में स्थित पीपीजीसीएल के प्रबंध निदेशक को उप जिलाधिकारी बारा को पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि आपके द्वारा गोद लिए पांच ग्राम पंचायतों में एक भी कार्य नही कराया गया आखिर क्यों मूलभूत सुविधाओं से ये ग्राम पंचायतें वंचित है। प्रबंध निदेशक पीपीजीसीएल को जिला अधिकारी प्रयागराज एवं उप जिलाधिकारी बारा को पत्र के माध्यम से पूर्व में दिए गए पत्रों को अवलोकन कर यथाशीघ्र कार्यवाही करने के लिए विधायक डॉ वाचस्पति ने निर्देशित किया। बता दें कि पत्र के अनुसार पीपीजीसीएल के बगल की ग्राम पंचायतें जिसमे खान सेमरा, बेमरा, बंधवा, कपारी, जोरवट प्रमुख रूप से है। विधायक डॉ वाचस्पति ने इन ग्राम पंचायतों में पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ,रोजगार,खेलकूद मैदान, आपदा राहत, नाली, वृक्षारोपण, तथा किसानों की बंजर भूमि को उपजाऊ बनाने सहित तमाम योजनाओं को सीएसआर फंड के द्वारा समुचित विकास के लिए तत्काल करने को कहा। इसके अलावा उन्होंने शंकरगढ़ नगर पंचायत के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए भी सी एस आर फंड के द्वारा पत्र के माध्यम से कहा। विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार निषाद उर्फ श्यामू, विधायक मीडिया प्रभारी नीरज केसरवानी ने उप जिलाधिकारी बारा से मिलकर पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now