चार गौवंश जलकर मरे दो गोवंश गंभीर रूप से झुलसे लाखों का सामान जलकर खाक
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर विकास खण्ड जसरा के ग्राम पंचायत चिल्ला गौहानी में शनिवार एक बजे दिन में आग लगने से कोहराम मच गया। लगभग 35 फिट आग की लपटों ने तांडव मचाया जो अगल बगल गांवों से भी देखी जा सकती थी।आनन फानन में फायर ब्रिगेड एवम थानाध्यक्ष लालापुर अजय कुमार मिश्रा को फ़ोन किया गया जो मौके पर पहुंचे।हाला कि काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड एवम ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया लेकिन क्षति नहीं रोकी जा सकी।चिल्ला निवासी श्याम सिंह वकील, बृजभान सिंह उर्फ संतोष, सुरेंद्र सिंह एवम आशीष सिंह आदि जो एक ही परिवार से है, इनके घर के सामने बने गौशाल में दिन में एक बजे अचानक आग लग गई, दिन में चल रही तेज हवाओं के द्वारा देखते देखते आग विकराल रुप धारण कर ली। आग की लपटें एवम धुआं दूर से भी देखा जा सकता था। देखते देखते गांव सहित आस पास के सैकड़ों लोग एकत्रित हो गए। साठ बाई चालीस के एरिया में बना गौशाला सीमेंट चद्दर से छाया था जो चारों तरफ से घास फूस का टटिया लगाया गया था।पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आग में तीन गाय जो पांच लीटर दूध दे रही थीं, एवम एक पाड़ा जो अंदर बंधे थे जलकर मर गए। दो गाय आधा जली है जिसकी हालत दैनीय बनी है।बताया गया कि लगभग 11 बीघे का भूसा, भूसे में रक्खा 12 कुंतल गेहूं, सीमेंट चद्दर, आंवले सहित कई पेड़ एवम गृहस्थी के अन्य सामान जलकर खाक हो गए, जिसमे लाखों रूपये का नुकसान हुआ।उपजिलाधिकारी दिग्विजय सिंह ने बताया कि “यह बहुत ही दुखद घटना है, फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई है, हमारे तरफ से जो भी संभव मदत होगी वो किया जायेगा।”पशु चिकित्सा अधिकारी नीलम सिंह ने चिकित्सकीय टीम भेजकर आधा जले गोवंशों का उपचार कराया। बताया कि मरे हुए गोवंशों का पीएम कराया जायेगा।मौके पर पहुंचे लेखपाल अशोक त्रिपाठी ने बताया कि क्षति का निरीक्षण कर लिया गया है जो भी संभव होगा पीड़ित परिवार को मदत जरूर मिलेगी।