ग्रामीण बैंक ने किया केबीसी प्रतिभागी नरेशी को सम्मानित


सवाई माधोपुर 29 अगस्त। कौन बनेगा करोड़पति टीवी कार्यक्रम में 50 लाख रुपए जीतने वाली कुमारी नरेशी मीणा को बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक ए. के. दुग्गल एवं समस्त स्टाफ द्वारा सम्मानित किया गया।
कुमारी नरेशी मीणा केबीसी 16 में पहुँचकर जिले के साथ साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया है तथा साथ ही वे जिले के अन्य युवाओं हेतु प्रेरणास्त्रोत बनकर उभरी है। इस अवसर पर कुमारी नरेशी मीणा ने बैंक के समस्त स्टाफ के साथ अपना अनुभव साझा किया। बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक जिले का अग्रणी ग्रामीण बैंक है तथा बैंक की समस्त योजनाएं यथा जमा, अग्रिम, बीमा योजना ग्रामीण क्षेत्रों के प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुँचाने में प्रयासरत है। बैंक द्वारा समय समय पर क्षेत्र की प्रतिभाओं को सम्मानित एवं बढ़ावा देने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।


यह भी पढ़ें :  ब्राह्मण समाज के युवाओं को स्वास्थ्य व शिक्षा पर कार्य करने की सलाह
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now