बुर्जा वाले हनुमान मन्दिर पर हनुमान जन्म उत्सव पर भव्य 56 भोग भोग व फूल बंगला झाँकी


डीग 12 अप्रैल|डीग जिलें में हनुमान जन्मोत्स बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई।
इस दौरान सुबह से ही मंदिरों में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए।
इसी कड़ी में डीग शहर के बुर्जा वाले अगर दत्त वाले बगीचीवाले हनुमान जी मंदिर पर फूल बंगला एवं छप्पन भोग का आयोजन किया गया| रूपेंद्र गौड़, लोकेश जैन विक्की जैन संस्कार गोयल जीतू गोयल हर्षवर्धन उपाध्याय, कार्तिक सराफ युवा मंडल सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव ने रुक्मणी वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now