डूंगरपुर|बीएपीएस स्वामीनारायण संस्थान डुंगरपुर द्वारा सेवक समाज के नोहरे में भव्य अनुकुट्ट महोत्सव एवं दिव्य सत्संग प्रवचन का आयोजन हुआ जिसमें पूज्य सर्व दर्शन स्वामी जी कोठारी स्वामी जी जयपुर अक्षरधाम स्वामीनारायण मंदिर, पूज्य धर्म निष्ठ स्वामी जी, पूज्य परम मुनि स्वामीजी ,पूज्य शुभ संकल्प स्वामी जी ,का मार्गदर्शन लाभ प्राप्त हुआ।इन्होंने बताया कि आज इंसान जो खाने-पीने की वस्तु है उसे छोड़कर जो नहीं खाना चाहिए उसका भक्षण कर रहा है प्रकृति ने हमें अनेकों विटामिन युक्त फल अनाज दिए हैं उसका सेवन नहीं करते और मांसाहार अपनाते हैं जो अनेकों बीमारियों की जड़ है, हमें शाकाहार अपनाना चाहिए जिससे मन, बुद्धि ,चित्,शरीर शुद्धता को प्राप्त करें । साथ ही समस्त सनातन हरि भक्तों को संगठित रहने का आव्हान किया। अन्नकूट महोत्सव में ग्राम छापी ,भैणा,हथोड़,थाना ,दामड़ी, लिलवासा, मोवाइ ,वाडा़ घोड़िया, सागवाड़ा, फलोज से हरि भक्त पधारे । विशेष तौर पर गायत्री शक्तिपीठ से भूपेंद्र जी पंडया, डूंगरपुर पेंशनर समाज, सोमपुरा समाज, सुथार समाज, पाटीदार समाज, हस्तशिल्प कला साधक गण, तथा कला एवं साहित्य को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जेठवा, श्रीमती अभिलाषा गुप्ता शाह उपाध्यक्ष द्वितीय तथा पूर्व संगीत विद्या प्रमुख रूपेश शाह भी उपस्थित रहे। श्रीमान केतन भाई साह, राजेश भाई पटेल, व मनोज भाई ने सेवाओं के साथ मंच संचालन किया। अंत में आरती वअन्नकूट प्रसाद के वितरण के साथ समारोह को विराम दिया गया।