मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज का बडोदिया नगर में भव्य मंगल प्रवेश


बडोदिया|गुरूवार प्रात: कलिंजरा से विहार कर मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ससंघ का बडोदिया नगर में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । समाज के श्रद्धालुओं ने गाजे बाजे के साथ भक्ति करते हुए संघ की अगवानी की । इस दौरान मार्ग में जगह जगह मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज के चरणो का पक्षालन किया गया । संघ को श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ले जाया गया । जहां पर संघ ने श्रीजी के दर्शन किए । दान एक फसल है- धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ने कहा कि जैन धर्म के अनुसार दान एक फसल है जैसे किसान खेत में बीज फैकता है वही बीज आगे जाकर फसल के रूप प्राप्त होती है वैसे ही श्रेष्ठ समय, श्रेष्ठ जगह पर दिया हुआ दान कभी भी व्यर्थ नही जाता है वह दान बहुत ही फलीभूत होता, दान गरीबी से अमीर बनने का मार्ग है । यह विचार मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ने श्रीआदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर परिसर बडोदिया में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए । इससे पूर्व मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज के चरणो का पक्षालन व जीनवाणी भेंट करने का सोभाग्य धनपाल खोडणिया पुत्र मिठालाल खोडणिया परिवार को मिला । संचालन विणा दीदी व आशिष भैया तलाटी ने सयुक्त रूप से किया।वीरोदय कमेटी ने किया श्रीफल भेंट – वीरोदय कमेटी के सदस्यों ने बडोदिया में विराजमान मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज को श्रीफल भेंट कर वीरोदय नगर में आगमन की भावना व्‍यक्‍त  की ।

यह भी पढ़ें :  वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष बने चंद्रवीर सिंह


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now