मुनि श्री पुण्यु सागरजी महाराज ससंघ का वीरोदय नगर में भव्य मंगल प्रवेश

Support us By Sharing

व्रती सुशीला पाटनी का सम्मान

बडोदिया|शुक्रवार प्रात: मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ससंघ का वीरोदय नगर में प्रवेश हुआ तो श्रद्धालुओं ने संघ की भव्य‍ अगवानी की । वीरोदय तीर्थ क्षेत्र कमेटी के उपाध्यक्ष राजेश गांधी व लोकेश जैन ने बताया कि महिलाएं मंगल कलश लिए भक्ति करते तथा पुरूष अपने हाथो में पंचरंगी धर्म ध्वजा लिए गाजे बाजे के साथ मुनि संघ को वीरोदय नगर में प्रवेश कराया जहां पर मुनि श्री ने मुल नायक भगवान श्री आदिनाथ के दर्शन कर भक्ति की । इस अवसर पर अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया, उपाध्‍यक्ष धनपाल लालावत, प्रमोद शाह, हैमेन्द्र शाह, प्रद्युमन शाह, मोहनलाल दोसी, रमणलाल दोसी,केसरीमल पिण्डांरमिया,हुकमीचंद शाह,अरविंद कोठारी,नरेश कोठारी धनपाल जैन के अलावा बडी संख्या में वागड के श्रद्धालु उपस्थित थे। जिनेन्द्र भगवान की भक्ति हमे भगवान बनाने वाली होती है।मुनि पुण्य सागरजी महाराज ने कहा कि वागड प्रांत की यह धरा अत्यंत पुण्यशाली धरा है जहां इस क्षेत्र पर अनेक अनेक भव्य जिनालयों के दर्शन,पुजन,वंदना भक्ति करने का अवसर हम भक्तो को मिलता है । यह विचार मुनि श्री ने वीरोदय तीर्थ पर धर्म सभा को संबोधित करते हुए व्यक्‍त किए । उन्‍होंने कहा कि भगवान की भक्ति हमे अपने जीवन में भगवान बनाने वाली होती है । जिस भक्त के मन में भक्ति जाग्रत होती है वह एक दिन भगवद पद को प्राप्त कर लेता है । संचालन वीणा दीदी ने किया । व्रति सुशीला पाटनी का सम्मान तीर्थ पर वीरोदय कमेटी अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमीया व उपाध्यक्ष राजेश गांधी के सानिध्य में प्रसिद्ध उद्योगपति आर के मार्बल अशोक पाटनी की धर्म पत्नी व्रति सुशीला पाटनी का तीर्थ क्षेत्र कमेटी द्वारा स्वागत किया गया ।

निर्माणाधीन तीर्थ का अवलोकन मुनि श्री पुण्य सागरजी महाराज ससंघ को तीर्थ कमेटी के अध्यक्ष मोहनलाल पिण्डारमिया व धनपाल लालवत ने पुरे वीरोदय तीर्थ क्षेत्र पर निर्माणाधीन मुख्य मंदिर,चौबीसी मंदिर व नद्यांवर्तक स्वास्तिक, समवशरण मंदिर सभी के बारे में जानकारी दी । जिस पर मुनि संघ ने तीर्थ को देखकर खुब आशिर्वाद दिया।अभिषेक व शांतिधारा मुनि संघ के सानिध्य में श्रीजी पर प्रथम कलश का सोभाग्‍य धनपाल लालावत पुत्र निहालचंद लालावत समस्त परिवार घाटोल,द्वितीय कलश मोहनलाल पिंडारमिया पुत्र छगनलाल पिंडारमिया समस्त परिवार परतापुर, तीसरा कलश सोहनलाल दोसी पुत्र मीठालाल दोसी समस्त परिवार बडोदिया, गांधी संजय जैन, राजेश जैन, नितेश जैन समस्त गांधी परिवार संजय पेट्रोल पंप बांसवाड़ा, चौथा कलश बोहरा जिनेंद्र जैन पुत्र सुमित जैन बाहुबली कॉलोनी, दोसी मिहिर जैन पुत्र भरत जैन बडोदिया, अतुल जैन इन सभी ने शांतिधारा कर विश्व मंगल की कामना की। वे जानकारी दीपक जैन ने दी।


Support us By Sharing