जयपुर में युवा कांग्रेस का महासंग्राम, मुख्यमंत्री आवास के घेराव की तैयारी


गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। राजस्थान युवा कांग्रेस द्वारा 21 दिसंबर को प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और दलितों पर बढ़ते अत्याचार, बढ़ती बेरोजगारी, तथा भाजपा सरकार की एक साल की विफलताओं के विरोध में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। इसको लेकर बामनवास विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक आज बामनवास बस स्टैंड स्थित बालाजी मंदिर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बामनवास विधानसभा अध्यक्ष संजय मीणा ने की, जबकि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सवाई माधोपुर युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा मौजूद रहे। बैठक में कार्यकर्ताओं को “युवा कांग्रेस महासंग्राम” कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं। साथ ही कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया।
मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुबह सिंह सैमाड़ा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “यह घेराव न केवल युवा कांग्रेस की आवाज है, बल्कि हर उस व्यक्ति की आवाज है, जो भाजपा सरकार की विफलताओं से पीड़ित है। अब समय आ गया है कि हम संगठित होकर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करें।”अध्यक्ष संजय मीणा ने कहा, “कार्यकर्ताओं को इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा और जयपुर में होने वाले इस महासंग्राम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाना होगा। बैठक में क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और आंदोलन को लेकर उत्साह और प्रतिबद्धता जताई। बैठक में प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला महासचिव विनोद मुराड़ा युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र झार्रा, कल्लू बामनवास, केशव बामनवास,अशोक गोड, अर्जुन, दीपक अजय सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें :  21 यूनिट रक्त महिला एवम 35 यूनिट रक्त पुरुष रक्तदाताओं ने किया

 


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now