कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी ब्यूरो चीफ। महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष में नीलकंठ महादेव मंदिर पर भव्य भजन संध्या का रतलाम की पार्टी द्वारा एक से एक भजन की प्रस्तुति दी भजन संध्या में रात्रि देर तक भजन संध्या चलती रही स्वर्गीय आदित्य व्यास को भी श्रद्धांजलि दी गई आज शिवरात्रि पर नीलकंठ महादेव मंदिर पर भगवान शंकर का श्रृंगार किया गया इसी तरह नागनाथ महादेव मंदिर फतहेश्वर महादेव मंदिर सोमनाथ महादेव मंदिर पातालेश्वर महादेव मंदिर लक्ष्मी चौक महादेव मंदिर और भेरूजी मंदिर पर भगवान का श्रृंगार किया गया और सभी मंदिरों को लाइटों से रोशनी कर जगमगाया नीलकंठ महादेव मंदिर पर भजन संध्या के दौरान फरियाली खिचड़ी और ड्राई फ्रूट का दूध वितरण किया गया नीलकंठ महादेव मंदिर के एडवोकेट हरेंद्र पाठक प्रमोद चुंडावत मोहनलाल प्रजापत पार्षद नरेश गाड़िया नीलकंठ महादेव समिति के चिंटू व्यास गौरव शर्मा प्रारूप आचार्य अमर शर्मा नितिन सोलंकी जय व्यास रिंकू पंड्या आदि द्वारा सहयोग दिया गया